लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में स्वीप आइकॉन के साथ आगामी विभाग विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वप्रथम, सभी स्वीप आइकॉन का स्वागत किया गया. इसके पश्चात, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से की गयी. बैठक में उपस्थित स्वीप आइकॉन सुश्री अंशिका शांडिल्य, रविराज पटेल, रणवीर कुमार, नवल भारती, नरेश कुमार एवं ओम प्रकाश स्नेही द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित सुझाव मांगे गये. सभी स्वीप आइकॉन से अनुरोध किया गया कि एक संक्षिप्त वीडियो के माध्यम से मतदाताओं के नाम संदेश भेजें. जिससे कि उसका प्रचार-प्रसार प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर किया जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नौवीं एवं 11वीं क्लास के बच्चों के द्वारा टीम बनाकर 10 से 15 मिनट का वीडियो के माध्यम से नाटक का प्रस्तुति कर मतदाताओं को जागरूक किया जा सकता है. इसके साथ ही फोटो प्रदर्शनी, जागरूकता रैली, उत्सवों के माध्यम से प्रचार-प्रसार और विशेष रूप से दिव्यांग जनों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. बैठक में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौवीं एवं 11वीं के बच्चों को उनके प्रतिभा के हिसाब से नुक्कड़ नाटक, मतदान से संबंधित कविता,स्लोगन एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु विद्यालयों के चित्रकला शिक्षक संगीत शिक्षक इत्यादि के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा. इस प्रकार अच्छी टीमों के द्वारा अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा एवं अच्छे कार्य करने वालों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के आधार पर सम्मान राशि भी दी जायेगी. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता शशांक कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि कुमार, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,अमित कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ जिला के सभी स्वीप आईकॉन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

