लखीसराय. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित नोनगढ़ चेक पोस्ट पर तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान विशेष रूप से चार पहिया के कागजात सहित डिक्की आदि की जांच की गयी, वहीं दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों को निशाने पर लिया गया. पुलिस ने कई स्थानों पर रोक-टोक कर इस तरह के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की. साथ ही बिना हेलमेट, कागजात की जांच और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर भी कड़ी निगरानी रखी गयी. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग चलाया गया. इसमें कागजात, लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस बल के जवान शामिल थे. बाइक, ऑटो व चार पहिया वाहन की तलाशी ली गयी. सामने विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है और वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

