लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान 65 लीटर शराब के साथ दो तस्करों व नौ शराबियों को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी इतबारी चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी को 15 लीटर व जितेंद्र चौधरी की पत्नी रूबी देवी को 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक से दशरथ शर्मा के पुत्र सतीश कुमार, कुराव निवासी जागो मांझी के पुत्र रामवरन मांझी, नरेश मांझी के पुत्र रामचंद्र मांझी, भीम रावत के पुत्र गोरेलाल रावत, बेलदरिया गांव से धनवा बेलदरिया निवासी परमेश्वर बिंद के पुत्र सुरेंद्र कुमार, सहदेव सपेरा के पुत्र किरनदेव सपेरा, रामुन बिंद के पुत्र रामबरन बिंद व बड़हिया से लेमबुआ काशीचक नवादा निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र रामधनी यादव, तहदिया निवासी नाथो मंडल के पुत्र धीरज मंडल उर्फ धीरज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

