सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा तीन मुहानी के समीप एनएच 80 पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइकों का सवार जख्मी हो गया. स्थानीय निजी क्लिनिक में उपचार हुआ. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से एक बाइक को कब्जे में लिया, जबकि दूसरी बाइक को सवार लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाल कलर की बाइक सूर्यगढ़ा बाजार की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हुई. हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

