जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
लखीसराय. तेतरहाट पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू ढोने के आरोप में तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. तीनों ट्रैक्टर के चालक व अन्य अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त लोग शाम के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि नोनगढ़ बालू घाट पर ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू उठाने में संलिप्त हैं. जिसके बाद थाना के एसआइ भोला सिंह व रमेश पासवान सदल बल पहुंचे व दो ट्रैक्टरों जब्त किया. एक बालू लदा ट्रैक्टर रायडीह गांव के समीप भी जब्त किया गया है. तीनों ट्रैक्टरों के जब्ती की सूचना परिवहन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

