17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने तीन मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, छह मोबाइल भी किया बरामद

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर स्थित किऊल जंक्शन पर तैनात आरपीएफ पुलिस द्वारा गुरुवार को तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर स्थित किऊल जंक्शन पर तैनात आरपीएफ पुलिस द्वारा गुरुवार को तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से छह चोरी के मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के अनुसार ये लोग पेशेवर मोबाइल चोर हैं. इन लोगों के संपर्क में कई अन्य मोबाइल चोर के बारे में भी जानकारी मिला है. अनुसंधान एवं कार्रवाई का प्रयास जारी है. गिरफ्तार तीन चोर में से दो चोर धरहरा थाना क्षेत्र के तो एक जमालपुर बाजार का शामिल है. लगभग तीन बजे किऊल जंक्शन प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची. हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस में तीनों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. आरपीएफ के उप निरीक्षक रमेश कुमार अपने रात्रि गश्ती के स्टाफ के साथ चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में ट्रेन के बोगी से हिरासत में लिया. संदिग्ध पाये जाने पर इन तीनों मोबाइल चोर को हिरासत में लिया गया और पूछताछ एवं तलाशी के दौरान चोरी के मोबाइल बरामद होने पर चोर होने की इसकी पुष्टि हुई. इनमें से मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड 17 निवासी स्व. रामस्वरूप शर्मा के पुत्र नीरज कुमार के पास से तीन अदद चोरी का स्मार्ट मोबाइल, धरहरा थाना क्षेत्र के ही मानगढ़ वार्ड 16 निवासी स्व. रवि यादव के पुत्र सोनू कुमार के कब्जे से दो अदद चोरी का स्मार्ट मोबाइल फोन तो, सदर बाजार वार्ड नंबर 21 के निवासी मो. मोईन के पुत्र मो. सोनू के कब्जे से एक अदद चोरी का स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछने पर तीनों ने बताया कि ये सभी जमालपुर से रात्रि में गाड़ी पकड़ते है और सोये हुए यात्रियों का मोबाइल चोरी कर लेते है. तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. इन तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है. इसके मात्र तीन दिन पूर्व डाउन हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बा से झपट्टा मार कर मोबाइल लेकर भागने के असफल प्रयास में खगौर किऊल के मोबाइल चोर ऋषभ को गिरफ्तार कर आरपीएफ पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था. रात्रि में गश्ती के दौरान शामिल आरपीएफ के उप निरीक्षक रमेश कुमार के साथ प्रधान आरक्षी अशोक कुमार सिंह, आरक्षी राजेश कुमार एवं आरक्षी बन्ने कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें