23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की हुई मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

चोरी की हुई मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

लखीसराय. आरपीएफ ने रविवार की सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन से एक मोबाइल फोन चोर को पकड़ा. उसके पास चोरी का मोबाइल फोन था. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया व किऊल जीआरपी के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि पैसेंजर सेफ्टी ऑपरेशन के तहत सहायक उप-निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सिपाही नमन कुमार व अफजल अली लखीसराय स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने ट्रेन नंबर 63334 (गया-किऊल मेमू) से एक संदिग्ध व्यक्ति को जल्दी से उतरते व भागते देखा. उन्होंने उसका पीछा किया व पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम पवन कुमार, 26 वर्ष, नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के करगिर गांव निवासी, पिता का नाम कारू सिंह बताया. तलाशी में उसकी पैंट की जेब से एक मोटोरोला मोबाइल मिला. फोन अनलॉक करने को कहा गया तो पवन नहीं कर सका. आगे पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने उसी दिन ट्रेन में एक यात्री की सीट से फोन चुराया था. सूची बनाकर मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया गया. बाद में, नवादा जिले के नेमदगंज थाना क्षेत्र के महानांदपुर गांव निवासी करण कुमार ने ज़ब्त फोन पर कॉल किया व बताया कि यात्रा के दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था. सअनि मनोज कुमार की शिकायत के आधार पर, पकड़ा गया पवन कुमार किऊल जीआरपी को सौंप दिया गया. मोबाइल फोन की कीमत लगभग 17 हजार रुपये बतायी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए वे लोग लगातार सतर्कता अभियान चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel