लखीसराय. किऊल थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर वृंदावन गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटनाओं काे चोरों ने अंजाम दिया. चोर ने सबसे पहले वृंदावन निवासी पिंटू यादव के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी किये. इसके बाद एक-एक कर चोरों ने दो घरों में हाथ साफ किया. चोर सेवानिवृत्त महिला रेलकर्मी स्व उमाशंकर ठाकुर की पत्नी बच्ची देवी की छत से नीचे उतर कर बरामदे में आ गये एवं कमरे में सो रही बच्ची देवी एवं उनकी नतिनी को घर में बंद कर दिया और दूसरे घर के ताला को तोड़कर संदूक में रखे सात आठ भर के सोने के गहने और एक लाख 75 हजार रुपये की चोरी कर ली. बच्ची देवी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही वह शौचालय निर्माण के लिए पैसा निकाल कर घर लायी थीं, जिसे चोर चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि चोरी के डर से पंजाबी मोहल्ला में रहनेवाली उनकी पुत्री ने मायके में ही कानबाली, नथिया, मंगटीका, सोने की चूड़ी आदि जेवरात रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गये. बच्ची देवी के घर से लगभग सात लाख रुपये के जेवरात एवं नकदी की चोरी हुई है. वहीं इसी मुहल्ले के जगदीश यादव के पुत्र छोटू यादव के घर में चोरों ने घुसकर तकरीबन दो लाख के जेवरात, नकद एवं कपड़ों की चोरी कर लिये. छोटू यादव की हाल ही में शादी हुई थी. उसकी पत्नी का जेवर आदि रखा हुआ था. चोरों ने घर में घुसकर जेवरात एवं नकद पर हाथ साफ कर दिया. गृह स्वामी ने बताया कि घटना की सूचना दो बजे रात को ही पुलिस को दे दी गयी थी, लेकिन पुलिस सुबह दस बजे दिन के बाद घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी आदि से चोरों की पहचान की जा रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
किऊल थाने से सौ मीटर की दूरी पर एक ही रात दो घरों में चोरी
किऊल थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर वृंदावन गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटनाओं काे चोरों ने अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement