सूर्यगढ़ा. शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय सूर्यगढ़ा से कचरा उठाने के लिए चार टीपर वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया. मुख्य पार्षद रूपम देवी एवं उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से इन वाहनों को नारियल तोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि सूर्यगढ़ा नगर परिषद में संसाधनों का अभी अभाव है. यह नया नगर परिषद बना है. ट्रैक्टर से गलियों में कचरा का उठाव नहीं हो पा रहा था. इसके लिए चार छोटे कचरा उठाव वाहन टीपर उपलब्ध कराया गया है. अब इस वाहन के उपलब्ध हो जाने से गलियों में भी कचरा का उठाव सुगम तरीके से हो पायेगा. उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह ने कहा कि नगर परिषद को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है