गोली युवक के पैर में लगी, गोली फंसे रहने के कारण हड्डी टूटी, निजी क्लिनिक में भर्ती
लखीसराय. पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से रविवार की रात एक युवक को नवोदित अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है, जहां हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार वलीपुर निवासी मुकेश सिंह के पुत्र चुनचुन कुमार उर्फ चुन्नू खाना खाकर घर के बाहर टहलने निकला, इसी क्रम में देखा कि उसके घर के बगल में बने सरकारी बंगला में कुछ लोग शराब पी रहा है. इस दौरान गांव के राजा सिंह रघुवंशी बिना कोई कारण के गोली चलाना शुरू कर दिया. डर से वह भागने लगा, इसी दौरान एक गोली उसके दाहिना जांघ में लगी और वह वहीं गिरकर बेहोश हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के वहां पहुंचने पर अपराधी फरार हो गये. इलाज के क्रम में घायल ने बताया कि आरोपित की शीरो सिंह के पुत्र राजा सिंह रघुवंशी व संजीव सिंह का पुत्र शिवम कुमार है. बताया गया कि चुनचुन कुमार के आवास के निकट बने सरकारी बंगले में हाल ही में जेल से छूटकर माधव कश्यप के साथ आरोपित राजा व शिवम अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. इसी दौरान चुनचुन अपने घर के बाहर टहलने निकला, तभी राजा सिंह शराब पीकर बंगले से बाहर आया और चुनचुन को देखते ही शिवम से पिस्टल मांगकर चुनचुन की ओर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके गले से सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया. घायल ने कहा कि अगर ग्रामीण वहां नहीं पहुंचते तो उसकी जान भी जा सकती थी. घटना बारे में थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित राजा सिंह रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

