19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया ने धीरा गांव के प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास

मुखिया ने धीरा गांव के प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत धीरा गांव में जल्द ही प्रवेश द्वार बनेगा. मुखिया गोपाल कुमार ने प्रेमडीहा चौक के समीप नारियल फोड़कर योजना का शिलान्यास किया. ग्रामीण अनिल सिंह ने कहा कि पंचायत के साथ गांव की पहचान व सौंदर्य में वृद्धि के उद्देश्य से यहां प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. आने जाने वाले लोगों को पंचायत व गांव की गरिमा का अनुभव होगा. ग्रामीण भिखारी महतो ने कहा कि यह केवल एक ढांचा नहीं बल्कि पंचायत की पहचान व सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला प्रतीक है. ग्रामीणों ने इसके लिए मुखिया का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं व पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की चर्चा हुई. मुखिया गोपाल कुमार ने कहा कि धीरा पंचायत के प्रेमडीहा चौक के समीप धीरा गांव प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. जो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पर कुल 10 लाख रुपये लागत आएगी. जो षष्टम वित्त आयोग से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के सभी पंचायत में स्वागत द्वारा यानि प्रवेश द्वार का निर्माण की योजना चलायी जा रही है. इस योजना में धीरा पंचायत को भी शामिल किया गया है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अनिल सिंह, बलदेव कुमार, भिखारी महतो, रवींद्र ठाकुर, विनेश्वर राम, मिंटू साव, विक्की साव, सुदामा पासवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel