लखीसराय. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम श्री मिश्रा, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया. नोडल पदाधिकारी पर्यटन सह वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार ने बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पर्यटन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने लखीसराय जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे अशोकधाम, श्रृंगीऋषि, रामेश्वर धाम, मां जगदंबा मंदिर, बड़हिया, लाली पहाड़ी और जलप्पा स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया. साथ ही इन स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया. कार्यक्रम में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीडियो, रील्स प्रतियोगिता, चित्रांकन व फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त जिले पर आधारित वित्त चित्र एवं संग्रहालय पर आधारित वित्त चित्र का प्रदर्शन किया गया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिन्हें राज्य सरकार धीरे-धीरे विकसित कर रही है. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा होटल संचालन के लिए कई योजनाएं उपलब्ध हैं. जिनके माध्यम से पर्यटन क्षेत्रों में होटल निर्माण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. कार्यक्रम में विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के प्रो अनिल कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, रविराज पटेल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य गण, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, होटल संचालक एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

