बीमारी को छिपाएं नहीं, जांच के लिए सरकारी संस्थान में जाएं
लखीसराय. टीबी एक संक्रमण वाली बीमारी है, जिसका जीवाणु हवा के माध्यम से फैलता, जब किसी इंसान में टीबी के जीवाणु होते हैं तो जब वह छींकता, खांसता या बोलता है तो इसका जीवाणु हवा में फैल जाता है, जो दूसरे इंसान को संक्रमित कर देता है. इसके लिए जरूरी है समय पर इलाज करायें. जिससे संक्रमित अपने साथ और लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकता है, ये जानकारी दी है जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा ने डॉ शर्मा बताते हैं कि हमारे समाज में अभी भी लोग टीबी की बीमारी को छिपाते हैं. कई बार ये भी देखने को मिलता है कि जो इस बीमारी से ग्रसित होते हैं, मगर वो ग्रामीण चिकित्सक की बात को मानकर इस बीमारी को बस, कमजोरी समझकर अपना इलाज करवाने लगते हैं. ग्रामीण चिकित्सक भी सही बीमारी को छोड़कर दूसरी बीमारी का इलाज करने लगते हैं, जिसका नतीजा होता है कि वो इंसान दिनोंदिन कमजोर होता जाता है एवं लाचार हो जाता है. इसका दुष्परिणाम भी कई बार मौत के रूप में देखने को मिलता है. इसलिए जरूरी है कि लोग घर से बाहर आकर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान तक आयें एवं जांच के साथ अपना उचित निः शुल्क इलाज करवाकर अपनी जिंदगी को नया आयाम दें. उन्होंने बताया की किसी से मिलने और हाथ मिलाने से नहीं फैलता है टीबी का संक्रमण इसलिये टीबी मरीजों की उपेक्षा कतई नहीं करें, उससे अपनत्व की भावना रखते हुए उसे टीबी की सही जांच और सही जगह पर इलाज कराने के लिए प्रेरित करें, क्योकिं श्वसन संबंधित संक्रामक बीमारियों में टीबी भी एक महत्वपूर्ण बीमारी है जो फेफड़ों को प्रभावित करता है.ये हैं टीबी के प्रारंभिक लक्षण
भूख न लगना, कम लगना तथा वजन अचानक कम हो जाना, बेचैनी एवं सुस्ती रहना, सीने में दर्द का एहसास होना, थकावट व रात में पसीना आना, हलका बुखार रहना, खांसी एवं खांसी में बलगम तथा बलगम में खून आना, कभी-कभी जोर से अचानक खांसी में खून आ जाना, लगातार 15 दिनों तक खांसी रहना, गहरी सांस लेने में सीने में दर्द होना, कमर की हड्डी पर सूजन, घुटने में दर्द, घुटने मोड़ने में परेशानी आदि, बुखार के साथ गर्दन जकड़ना, आंखें ऊपर को चढ़ना या बेहोशी आना ट्यूबरकुलस मेनिन्जाइटिस के लक्षण हैं, पेट की टीबी में पेट दर्द, अतिसार या दस्त, पेट फूलना आदि होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

