सूर्यगढ़ा. मानिकपुर पुलिस ने भवानीपुर गांव से स्थानीय अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अभिषेक यादव ने नशे की हालत में क्रेन सर्विस देने वाले सलेमपुर गांव के रहने वाले स्व राम जी मेहता के पुत्र ललन कुमार मेहता के साथ मारपीट एवं छिनतई किया. घटना 27 सितंबर 2025 शनिवार की बतायी गयी है. मारपीट में ललन कुमार मेहता जख्मी हो गये थे. मामले को लेकर ललन कुमार मेहता द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 116/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अभिषेक यादव नशे की हालत में उसके साथ मारपीट कर 10 हजार 730 रुपये नगद, सोने की चेन व क्रेन की चाबी छीन लिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक भवानीपुर गांव में उनके क्रेन का चक्का सड़क से नीचे उतर गया था. जिसे वह निकालने गये थे, तभी घटना को अंजाम दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

