लखीसराय. स्थानीय माउंट लिटरा जी स्कूल में शनिवार को प्रातःकालीन सभा के दौरान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लेकर सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, उन्हें प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. वहीं, 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया. इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र विद्यालय के चेयरमेन संजीव स्नेही द्वारा प्रदान किये गये. समारोह को संबोधित करते हुए श्री स्नेही ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल उच्च अंक दिलाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में शैक्षणिक गंभीरता, अनुशासन, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच विकसित करना है. उन्होंने कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र दूसरों के लिए प्रेरणा हैं, और अब सभी विद्यार्थियों को आगामी पीटी-2 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार से पीटी-2 परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है, इसलिए सभी विद्यार्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों. उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा प्रश्न भी महत्वपूर्ण होता है, और हर शंका दूर होने से ही ज्ञान मजबूत होता है. वहीं, अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी वादा किया कि वे पिछले परीक्षा से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अगली सूची में अपना नाम शामिल करेंगे. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का संचालन और समन्वय विद्यालय प्रबंधन टीम द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

