प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक किट का हुआ वितरण
बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में बुधवार को शिक्षा विभाग की बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा प्रदत्त एफएलएन किट का वितरण प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के हाथों किया गया. प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पाठ्य सामग्री व बैग प्राप्त कर छात्र काफी गदगद हुए. इस अवसर पर प्रमुख इंदुदेवी ने छात्र-छात्राओं को मनोयोग से लगातार पढ़ाई करने की बात कही. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विद्यालय परिवार द्वारा प्रमुख का स्वागत चादर से किया. छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर वरीय शिक्षिका शशि कुमारी, मुन्नी कुमारी, अनिमा कुमारी झा, अमित कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

