13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर बरतें विशेष सतर्कता: प्रेक्षक

धानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा (167) एवं लखीसराय (168) के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें निर्वाचन से संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा की गयी.

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश चुनाव प्रेक्षकों ने सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक बैठक में की निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा मतदान दिवस पर पूर्वाह्न में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने पर दिया बल लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, रणदीप डी, पुलिस प्रेक्षक बुरुगू राजा कुमारी तथा व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में दोनों विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा (167) एवं लखीसराय (168) के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें निर्वाचन से संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, पहुंच मार्ग, आवश्यक फर्नीचर, बिजली आपूर्ति, शौचालय, रैंप, इंटरनेट सुविधा, वेब कास्टिंग तैयारी, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं बीएलओ द्वारा ईसीआई एप के उपयोग की प्रगति प्रस्तुत की गयी. प्रेक्षक ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा मतदान दिवस पर पूर्वाह्न में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने पर बल दिया. ग्रामीण व दुर्गम इलाकों में फ्लैग मार्च, जनसंपर्क एवं जागरूकता टीमों को सक्रिय करने के निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी श्री मिश्र ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का वास्तविक एवं वैकल्पिक रूट चार्ट जियो टैग सहित तैयार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियां विद्यापीठ चौक से होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज तक जायेंगी. प्रत्येक बूथ पर 10 वाट के दो चार्जेबल बल्ब, टेबल, कुर्सी एवं बेंच की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर समीपवर्ती विद्यालय से फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय नहीं हैं, वहां समीप के भवन से टैगिंग की जायेगी. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे एक नवंबर 2025 तक प्रत्येक मतदाता को वोटर स्लिप वितरण पूर्ण करें तथा दो-दो इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय सह एसडीएम प्रभाकर कुमार, निर्वाचित पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel