13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय के जंगली इलाकों में चला सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद, नक्सली फरार

लखीसराय के जंगली इलाकों में हार्डकोर नक्सलियों में सुमार सुरेश कोड़ा व नारायण कोड़ा के दस्ते के भ्रमण की सूचना पर सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद किया गया.

बिहार के लखीसराय जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बुधौली बनकर पंचायत के कानीमोह व बौकुड़ा के पहाड़ी व जंगली इलाकों में हार्डकोर नक्सलियों में सुमार सुरेश कोड़ा व नारायण कोड़ा के दस्ते के भ्रमण की सूचना मिली. सूचना मिलने पर शनिवार की रात से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें कोबरा 207, एसएसबी 32वीं बटालियन एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे. ऑपरेशन की सूचना मिलते ही नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जबकि शनिवार की रात व रविवार को चलाये गये ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बौकुड़ा पहाड़ से नक्सलियों के द्वारा छिपाये गये भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.

बौकुड़ा पहाड़ से बरामद किया गया डेटोनेटर व विस्फोटक

इस दौरान सभी विस्फोटक को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले में नक्सल ऑपरेशन के लिए तैनात एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कानीमोह व बौकुड़ा पहाड़ी व जंगली इलाके में हार्डकोर नक्सलियों का दस्ता 14-15 की संख्या में भ्रमण कर रहा है. सूचना मिलते ही शनिवार की रात को ही सुरक्षा बलों का दस्ता ऑपरेशन अभियान में कूच कर गया. हालांकि, इस दौरान नक्सली तो हाथ नहीं लगे, लेकिन उनके द्वारा बौकुड़ा पहाड़ पर छिपाये गये विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है.

Also Read: नालंदा में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला, शव को मृतक के घर के आगे फेंक हुए फरार
उप विकास आयुक्त और एएसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

विस्फोटक पदार्थ कोबरा 207 के बम निरोधक दस्ता के द्वारा नष्ट किया गया. विस्फोटक सामग्री में 20 डेटोनेटर, दो सौ मीटर कोडेक्स वायर, तीन किलो विस्फोटक, 20 पैकेट एम सील शामिल थे. वहीं उन्होंने बताया कि ऑपरेशन लगातार जारी है. नक्सलियों की खोज में लगातार काम किया जा रहा है. यहां बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों के जीवन को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर जिला उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार एवं एएसपी अभियान मोती लाल के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. शनिवार की सुबह भी डीडीसी व एएसपी अभियान के द्वारा कानीमोह में दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनी गयी. इस दौरान डीडीसी शितला कोड़ासी, काशीटोला, हदहदिया, दुद्धम के अलावे आसपास में बसे अनुसूचित जनजाति के लोगों से भी मिले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel