10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजसेवा व दायित्व का बोध कराता स्काउट एंड गाइड : बीडीओ

समाजसेवा व दायित्व का बोध कराता स्काउट एंड गाइड : बीडीओ

सूर्यगढ़ा में स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की उठी मांग प्रधानाध्यापक व बीडीओ ने सेवा, अनुशासन और नेतृत्व को बताया स्काउट-गाइड प्रशिक्षण की मूल शक्ति सूर्यगढ़ा. प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम एवं द्वितीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का विधिवत समापन किया गया. गाइड जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी तथा स्काउट डीइओ मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर का संचालन शिविर प्रधान अमृता सिंह तथा सहयोगी अनुराग आनंद की देखरेख में संपन्न हुआ. समापन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि देश सेवा, समाजसेवा, मानव सेवा एवं व्यक्ति सेवा स्काउट-गाइड की मूल पूंजी है. इन मूल्यों के आधार पर प्रशिक्षार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान प्राप्त करते हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से जागरूक और नैतिक गुणों से सम्पन्न बनाता है, जिससे वे जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर पाते हैं. समापन समारोह में झंडोत्तोलन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, दीप प्रज्वलन तथा टीम लीडरों को प्रमाण पत्र वितरण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. नव्या आयुषी समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन अनुराग आनंद ने किया. समारोह के दौरान स्काउट कैब मास्टर अनुराग आनंद ने सूर्यगढ़ा प्रखंड में स्काउट-गाइड के लिए प्रखंड कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यदि स्काउट-गाइड का अपना भवन उपलब्ध हो जाए, तो प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिक नियमित, सुव्यवस्थित और प्रभावी होंगे. इसके साथ ही संगठनात्मक कार्यों में गति आएगी तथा विद्यार्थियों में सामाजिक, नैतिक और नेतृत्व क्षमता का विकास और अधिक सुदृढ़ होगा. समापन के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रेमरंजन कुमार ने स्वागत भाषण दिया तथा स्काउट मास्टर मुन्ना कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर संजीव कुमार, श्रीकृष्ण मुरारी, चुनमुन, रवि, ललन, राजीव रंजन, जोखर, गौहर, अनिल कुमार, पुष्पा, अस्मिता कुमारी, फौजिया खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel