18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा में आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचालन

सूर्यगढ़ा में आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचालन

सूर्यगढ़ा. संघ शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सूर्यगढ़ा शाखा द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला. पथ संचलन में काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया. रविवार की अपराह्न सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से निकला पथ संचालन सूर्यगढ़ा बाजार होकर अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा पहुंचा. पुनः इसी रास्ते होकर साकेत धाम ठाकुरबाड़ी के पास पथ संचलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के माध्यम से हिंदुत्व पर बल दिया गया. हिंदुओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए युवाओं का संघ से जुड़ना बेहद जरूरी है. इसके बाद नगर में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. —– विहिप व बजरंग दल ने कछियाना पंचायत में किया शस्त्र पूजन लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा सदर प्रखंड के कछियाना पंचायत हनुमान मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विभाग के विहिप के विभाग मंत्री प्रनाथ भारत उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि हिंदू जाति में शस्त्र पूजा का बहुत महत्व रहा है. उन्होंने प्रत्येक घर मे शस्त्र रखने का आग्रह किया. समय आने पर शस्त्र का उपयोग करने की बात कही व दुर्गा अष्टमी पर विधिवत शस्त्र पूजन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा माता के सभी हाथों में शस्त्र है इस लिए प्रत्येक हिंदू को शस्त्र रखना चाहिए. कार्यक्रम में जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, मुंगेर नगर सह संयोजक राजू कुमार, सोनू कुमार, पंचायत संयोजक विपिन कुमार राम, प्रवेश कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार, सखी चंद्र, प्रकाश कुमार, अर्जुन शाह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel