हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम प्रतापपुर पंचायत के मुखिया रामलखन प्रसाद के निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार रामलखन प्रसाद को लकवा मार दिया था, जिसे लेकर उनका इलाज पटना के नीजी अस्पताल चल रहा था. वहीं शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान ही हृदयाघात की वजह से उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन से उनके परिवार के सदस्यों व चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके निधन पर पंचायत के लोगों ने कहा कि ने कहा कि अचानक से उनके निधन की सूचना मिलते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन से पंचायत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. उनके शव पहुंचने पर उनके अंतिम दर्शन के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समाजसेवी चुनचुन सिंह ने कहा कि मुखिया रामलखन साव का विचार काफी सौम्य था. वह किसी से कभी पंचायत में भेदभाव नहीं करते थे. अचानक से उनके चले जाने से पंचायत में अपूर्णीय क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

