10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तथ्यपरक समाचार प्रकाशित करने से बनी रहती विश्वसनीयता : डीएम

तथ्यपरक समाचार प्रकाशित करने से बनी रहती विश्वसनीयता : डीएम

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ अधिकारियों डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार व वरिष्ठ पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित विषय बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रमुख पत्रकारों व मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया ने हमेशा जनहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. डीएम ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी विकास के साथ गलत और भ्रामक सूचनाओं के फैलने के तरीके भी बदल गए हैं. अब फेक वीडियो, एडिटेड ऑडियो व छेड़छाड़ किए गए फोटो बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसे में मीडिया संस्थानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि किसी भी कंटेंट को प्रसारित करने से पहले उसकी पूरी जांच की जानी चाहिए. उसे प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि प्रेस की विश्वसनीयता बनी रहे. समाज में भ्रम फैलने से रोका जा सके. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रसार को रोकने के लिए जिले में एक विशेष समिति का गठन आवश्यक है, जो गलत समाचारों की निगरानी कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि भ्रामक समाचार प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि समाज में फैल रही गलत सूचनाओं को समय रहते रोका जा सके. वरिष्ठ पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रेस दिवस पर चयनित विषय अत्यंत प्रासंगिक है. उन्होंने बताया कि आजकल कुछ यू-ट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर तथ्यों की जांच किए बिना केवल व्यूज व लोकप्रियता की लालसा में भ्रामक खबरें साझा कर रहे हैं, जिसका समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे हमेशा तथ्यों की गहराई में जाकर ही समाचार प्रस्तुत करें, ताकि समाचार सकारात्मक व तथ्यपरक हों. अपर समाहर्ता नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाचारों की विश्वसनीयता बेहद महत्वपूर्ण है. बिना पुष्टि किए गए समाचार समाज में भ्रम फैलाते हैं और प्रशासन को अक्सर खंडन जारी करना पड़ता है. इसलिए मीडिया का दायित्व है कि वह जिम्मेदारीपूर्वक तथ्यों की जांच कर ही सूचना प्रसारित करें. कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अपर समाहर्ता का स्वागत शॉल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया. अंत में, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, समाहर्ता और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को शॉल और गुलाब के पुष्प देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel