पीएचईडी के कनीय अभियंता को सूचित करने के बावजूद समाधान नहीं निकलने की की गयी शिकायत
नोनगढ़ पंचायत की मुखिया के द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण करने का रखा गया प्रस्ताव
एसडीओ ने समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं पर की गयी चर्चा
रामगढ़ चौकप्रखंड अंतर्गत किसान भवन में गुरुवार को एसडीओ प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अतिक्रमण, पेयजल, कृषि योजनाओं एवं पंचायत योजना पर हुई विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक से पूर्व बीडीओ अभिषेक कुमार एवं प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी द्वारा एसडीओ को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में पेयजल की समस्या प्रमुखता से उठायी गयी. मुखिया व प्रमुख ने बताया कि इसके लिए कई बार प्रखंड पीएचईडी के कनीय अभियंता को सूचित किया गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है. इस पर एसडीओ ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी पंचायतों में नहीं दिये जाने पर आपत्ति जतायी तथा बीज वितरण की सूची की मांग की गयी.
राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया महादलितों परिवारों को भूमिहीन महादलितों परिवारों को भूमि बंदोबस्त कर परचा निर्गत करने की कार्रवाई की जाय. आपूर्ति निरीक्षक को अनुमंडलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वो राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दें और समन्वय बनाकर अपने विभागों के कार्यों को करें. एसडीओ ने कहा कि सरकार के गठन के बाद लोगों की विकास को लेकर आकांक्षाएं बढ़ी हैं. उन्होंने मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड पदाधिकारियों के साथ समस्याओं पर नियमित मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जायें, ताकि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके. नोनगढ़ पंचायत की मुखिया के द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया. मत्स्य पदाधिकारी द्वारा मत्स्य पालन संबंधित जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

