15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरोहरों की रक्षा व संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी : डीएम

धरोहरों की रक्षा व संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी : डीएम

हेरिटेज वॉक के साथ धरोहर सप्ताह की शुरुआत, छात्र-छात्राओं का दिखा उत्साह

बड़हिया. विश्व धरोहर सप्ताह के प्रथम दिन बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा हेरिटेज वॉक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व आमजनों को धरोहरों के संरक्षण के लिए जागरूक किया. हेरिटेज वॉक में लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, डीईओ यदुवंश राम भी शामिल हुए. विश्व धरोहर सप्ताह के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित हेरिटेज वाक स्थानीय उच्च विद्यालय बड़हिया के परिसर से निकलकर श्रीकृष्ण चौक, मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर बड़हिया, हा-हा बंगला, तिलक मैदान, जगदंबा हिंदी पुस्तकालय, प्राचीन कालीन स्थान, मथुरा प्रसाद नवीन चौक होते हुए लोहिया चौक पर आकर संपन्न हुई. इसी क्रम में जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह, मगही के कबीर कवि मथुरा प्रसाद नवीन व समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बड़हिया क्षेत्र ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में यह आजादी से पहले ही काफी विकसित था. सभी धरोहरों की रक्षा व संरक्षण करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है, विश्व धरोहर सप्ताह के माध्यम से हम अपने धरोहरों के विषय में जानें तथा उनपर गर्व करें. कहा कि लखीसराय जिले में बिहार का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है, जहां पर प्राचीन अद्भुत मूर्तियों व अन्य कलाकृतियों का संग्रह है. हेरिटेज वॉक के क्रम में डीएम ने हा-हा बंगला व सरस्वती भूषण संस्कृत उच्च विद्यालय का भी अवलोकन किया. हेरिटेज वॉक की अगुवाई उच्च विद्यालय बड़हिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ किरण कुमारी व संगीत शिक्षक नरेश कुमार की देखरेख में विद्यालय की बैंड टीम द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिक्षक नेता मनोज कुमार पांडेय, डॉ रामप्रवेश सिंह, राहुल कुमार, विपिन कुमार सिंह, महेश सिंह, पूर्व पार्षद अमित कुमार, शशिकांत मिश्रा, प्रभाकर कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. हेरिटेज वॉक में छात्र-छात्राओं का उत्साह काफी चरम पर था, हेरिटेज वॉक का समापन राष्ट्र गान जन गण मन से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel