23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर में निकली प्रभात फेरी

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर में निकली प्रभात फेरी

बड़हिया. स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं स्वच्छोत्सव-2025 के तहत बड़हिया प्रखंड में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर क्षेत्र में प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. प्रभात फेरी का संचालन संगीत शिक्षक नरेश कुमार व प्रखंड समन्वयक शंभु सिन्हा ने किया. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर लोहिया चौक, नागवती स्थान, जगदंबा पथ होते हुए श्रीकृष्ण चौक पहुंची और वहीं से वापस विद्यालय प्रांगण में लौटकर संपन्न हुई. इस दौरान बच्चों ने ‘भारत को स्वच्छ बनाना है’ और ‘साफ-सफाई है जरूरी, तभी होगी सबकी दूरी’ जैसे नारों के जरिये जागरूकता का संदेश दिया. इधर, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार की शाम लक्ष्मीपुर पंचायत में भी उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीडीओ की देखरेख व पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण, स्वच्छता पाठशाला, रंगोली व दीपोत्सव प्रतियोगिता, जागरूकता रैली तथा संध्या चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल में ग्रामीणों को स्वच्छता बनाये रखने के साथ-साथ गांव-गांव में कचरा निस्तारण की व्यवस्था और घर-आंगन साफ रखने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक शंभु कुमार सिन्हा, एसआरपी भरदिल ओझा, एसएस शिव कुमार समेत कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel