लखीसराय. पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके मंत्रिमंडल सदस्यों ने भी शपथ ली. लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ लिया. उन्हें फिर से बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके पुन: उपमुख्यमंत्री बनने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. उनके शपथ ग्रहण के बाद लोगों के द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. श्री सिन्हा के डिप्टी सीएम बनने पर स्थानीय आरलाल महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने बधाई दी है. साथ ही श्री सिन्हा को लगातार दूसरी बार डिप्टी सीएम बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को भी शुभकामना दी है. पूर्व प्राचार्य ने कहा लखीसराय में विकास की गति के अलावे बिहार भी विकास और उन्नति करेगा. विजय कुमार सिन्हा के फिर से उप मुख्यमंत्री होने से भाजपाइयों में खुशी लहर देखी जा रही है. श्री सिन्हा के उपमुख्यमंत्री बनने पर भाजपा के मुकुल कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, हिमांशु पटेल, सोनू कुमार, मनोज गुप्ता, दिलीप सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. नेताओं ने कहा कि लखीसराय के विधायक विधान सभा के ऊंचे स्थानों पर रहकर लखीसराय को गौरवान्वित करने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के लखीसराय पहुंचने उनका स्वागत समारोह भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

