योजनाओं की समीक्षा बैठक में सिरखिंडी पंचायत के मुखिया ने की शिकायत
प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ ने बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा
प्राप्त शिकायतों के जल्द निवारण का अधीनस्थ अधिकारियों को दिया निर्देश
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को योजना समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. बैठक का अध्यक्षता एसडीएम प्रभाकर कुमार कर रहे थे. बैठक के दौरान धीरा पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार ने कई दिनों से वार्ड नंबर सात व आठ में मोटर जल जाने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की. साथ ही कहा कि इसे लेकर पूर्व के बैठक में भी प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इसे व्यवस्थित करने के लिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं भनपुरा पंचायत के मुखिया राजू पासवान ने कहा कि कनियारी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसको लेकर प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन सीओ संजीव कुमार राय, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता द्वारा जिसका अनुपालन नहीं हुआ है. वहीं ठेकही गांव में विवाह भवन एवं खेल मैदान को लेकर जमीन मुहैया कराया गया था, लेकिन उसे कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण को लेकर सीओ ने कहा कि अतिक्रमण किये गये लोगों को नोटिस भेज दिया गया है. जल्द ही मैदान को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा. वहीं सिरखिंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट ने कहा कि वार्ड नंबर 9 में एक वर्ष पूर्व पीएचईडी विभाग द्वारा बोरिंग कराया गया, लेकिन अभी तक मोटर नहीं लगाया गया है. वहीं बताया गया कि बमुआरा तालाब में विद्युत विभाग का पोल लगा हुआ है, जिससे मछली निकालने के परेशानी होती है. जिसे लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रियम ने कहा कि इसे देखकर जरूरत के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक के उपरांत एसडीओ ने बताया कि प्रखंड में चल रहे योजना को समीक्षा करते हुए पूर्व के प्रस्ताव को अनुपालन किया गया है और कुछ प्रस्ताव को यथाशीघ्र अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा बीडीओ अर्पित आनंद, बीईओ एजाज आलम, बीपीआरओ बृजेश कुमार, बीएओ राजेश कुमार, पीएचईडी कनीय अभियंता किरण कुमारी, मनरेगा पीओ प्रभाकर कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे. ——————————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

