सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने सूचना के आधार पर मदनपुर गांव के पास खैरा-महसोनी जाने वाली सड़क से 50 लीटर शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गाछी के रहने वाले मो मुनाजिर के पुत्र मो समीर को गिरफ्तार किया है. उसके पास पिट्ठू बैग से 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. एएसआइ विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने उपयोग में लाए जा रहे बाइक को भी जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

