बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
बेटी के जन्म पर मनायें उत्सव, बेटी ही सृष्टि की है सृजनहार : वंदना पांडेय
चानन. महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से चानन प्रखंड के इंटौन पंचायत अंतर्गत पानी टंकी के पास सरस्वती मंदिर के प्रांगण में विश्व बाल दिवस को लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के वंदना पांडेय कर रहीं थी. सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलन और स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. इस दौरान श्रीमती पांडेय के द्वारा 25 नवजात कन्याओं के माता को बधाई संदेश, बेबी किट्स, पौधा व मिठाई देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी के जन्म पर उत्सव की तरह खुशी मनायी, क्योंकि बेटी ही सृष्टि का सृजनहार है. सरकार के द्वारा बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उनके सुरक्षा, संरक्षा व सशक्तिकरण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. जिसके माध्यम से बेटी आगे बढ़ रही है. इसलिए आज आपके बीच आयी हूं. पूरे समाज में इसके बारे में प्रचारित करने का कार्य करें. कार्यक्रम का संचालन कर रहे हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आज कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग के आधार पर भेदभाव को समाप्त करना है. जैसे बेटा के जन्म पर उत्सव मनाते हैं उसी प्रकार से बेटी के जन्म पर भी उत्सव मनायें. लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि अभी वर्तमान समय में बेटियां कई नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. आवश्यकता है इसको और बढ़ावा दें. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी, अनुराधा कुमारी एमटीएस नवींद्र दास, गौतम कुमार आंगनबाड़ी सेविका रूबी कुमारी, सोनी कुमारी, शोभा कुमारी, वीणा कुमारी, बबीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शोभा कुमारी, फूलकुमारी आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

