20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखिंडी गांव में मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखिंडी गांव में मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सिरखिंडी गांव निवासी स्व बालेश्वर मांझी के 48 वर्षीय पुत्र गरीब मांझी के रूप में पहचान हुई है. ग्रामीण ने बताया कि सोमवार की दोपहर 3:00 बजे घर से बहियार के तरफ खेत देखने को कह के गये थे, वहीं देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उनके खोजबीन करना शुरू कर दिया तो उस बहियार के तरफ गये तो कुछ लोगों ने बताया कि सोमो नदी में नहाने गया था, जब हमलोग नदी के किनारे पहुंचे तो नदी किनारे मृतक का कपड़ा रखा हुआ था. तभी से वेलोग सोमो नदी में खोजबीन करने लगा तो 17 घंटे बाद शव मिला. शव मिलते ही परिजनों में को कोहराम मच गया. वहीं मृतक के 9 बच्चे हैं. सिरखिंडी मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिवार को दिया. वहीं प्रखंड उप प्रमुख श्रवण कुमार द्वारा सहयोग राशि दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि एवं प्रखंड उप प्रमुख द्वारा मृतक परिवार को आश्वासन दिया गया, इनके परिवार वालों को सभी सरकारी लाभ दिया जायेगा. वहीं इसकी सूचना हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी को दिया गया. सूचना के उपरांत हलसी थाना के एएसआई पवन कुमार अपने दल-बल के साथ सिरखिंडी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें