लखीसराय. जिले में चैती नवरात्र समाप्त होने के बाद मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को शाभायात्रा के के साथ नम आंखों से विदाई दी. विजयादशमी की देर रात ही मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए तैयार किया गया था. शहर के दलपट्टी एवं बाजार समिति से लेकर कवैया रोड के विभिन्न जगहों पर चैती दुर्गा को स्थापित किया गया था. शहर के मुख्य सड़क होते हुए विद्यापीठ चौक तक पहुंचा पुनः जुलूस थाना चौक पहुंची. जहां से चितरंजन रोड का भी भ्रमण कराया गया. जिसके बाद मुख्य सड़क पर आया नगर भ्रमण के दौरान लोगों में कहीं कहीं मां की प्रतिमा का गोदी खोईचा भी भरकर उनसे आशीर्वाद की कामना की. वहीं देर शाम तक पचना रोड चौक पर मां की प्रतिमा का एक दूसरे से मिलन कराया. इस दौरान पचना रोड मोड़ के समीप काफी भीड़ देखी गयी. वहीं देवी मिलन समारोह को लेकर पचना रोड में लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था. मूर्ति विसर्जन के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. किसी भी प्रकार की घटना को लेकर पुलिस तत्पर नजर आ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है