19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता लखीसराय रहा अव्वल

राज्यस्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता लखीसराय रहा अव्वल

दिल्ली स्थित एनसीइआरटी कैंपस में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी लखीसराय की विजेता टीम बड़हिया. पटना स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में 18 व 19 नवंबर को आयोजित एनसीइआरटी व एससीइआरटी की राज्यस्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता में लखीसराय जिला चमक उठा. प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. दोनों ही प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 30 जिलों ने हिस्सा लिया था. पहले दिन आयोजित रोल प्ले प्रतियोगिता में बड़हिया की टीम ने इंटरनेट व गैजेट के सुरक्षित उपयोग तथा मीडिया साक्षरता विषय पर मनमोहक प्रस्तुति दी. टीम की सटीक संवाद अदायगी व विषय की प्रभावी व्याख्या से निर्णायक मंडल बेहद प्रभावित हुआ. लखीसराय की टीम को प्रथम स्थान प्रदान किया. जमुई को दूसरा व भोजपुर को तीसरा स्थान मिला. रोल प्ले की विजेता टीम में निशु, वैभवी गुप्ता, आकृति, ज्योति व शीतल शामिल रहीं. दूसरे दिन हुए समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी बड़हिया की सांस्कृतिक टीम ने पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रस्तुति में नृत्य, ताल, वेशभूषा व विषय अभिव्यक्ति की सराहना हुई. निर्णायकों ने इसे भी प्रथम स्थान प्रदान किया. भोजपुर व पूर्णिया को क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान मिला. विजेता नृत्य टीम में सृष्टि भारती, शिक्षा भारती, गरिमा गुप्ता, आफसा परवीन, डोली कुमारी और निशु कुमारी रहीं. विद्यालय के संगीत शिक्षक नरेश कुमार, सहयोगी अंकित राज एवं कलाकार संतोष चंद्रवंशी ने दोनों टीमों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया. राज्य स्तर पर दोहरी सफलता मिलने के बाद अब दोनो टीम दिसंबर माह के पहले सप्ताह में नयी दिल्ली स्थित एनसीइआरटी कैंपस में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में विजेताओं का भव्य स्वागत किया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने टीम लीडर नरेश कुमार समेत सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया व राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel