विजेता व उप विजेता टीम को जिला कबड्डी संघ ने दिया कप व मेडल
लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर खगौर में रविवार को जेकेसी बड़हिया एवं स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर किऊल खगौर के बीच बालक कबड्डी मैच खेला गया. मैच में खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर खगौर की टीम ने जेकेसी बड़हिया टीम को छह अंक के मामूली अंतर से हरा दिया. ट्रेनिंग सेंटर खगौर ने 58 अंक पाकर अपनी टीम को 6 अंक की बढ़त दिलाने में सफल रही, जबकि जेकेसी बड़हिया की टीम आखिरी पारी तक 52 अंक में सिमट गयी. विनर टीम एवं रनर टीम को जिला कबड्डी संघ ने कप व मेडल देकर हौसला बढ़ाया. इससे पहले खगौर पैक्स प्रतिनिधि रविकांत यादव, जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन शंभु कुमार एवं प्रशिक्षक सह कोच राज कुमार सहनी ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर परिचय लिया. खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर खगौर टीम में मंखुश, सन्नी, अंकित, मनीष, साहिल, सागर, सूरज, हिमांशु, आयुष, विवेक, कृष व बजरंगी तथा जेकेसी बड़हिया टीम से आर्यन राज, सत्यम, वीर कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार, इरशाद खान, प्रशांत कुमार, विनायक कुमार, प्रेम कुमार, गोविंद कुमार व निलेश कुमार शामिल हैं. उदयकांत यादव, पीयूष राज, विश्वजीत, शुभम एवं अमर कुमार बालक कबड्डी मैच के निर्णायक की भूमिका में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है