30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

13 करोड़ 10 लाख के स्वास्थ्य संसाधनों का वर्चुअली लोकार्पण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एपीएचसी मतासी समेत पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन निर्माण को शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअली लोकार्पण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक पीएचसी का उत्क्रमण कर बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एपीएचसी मतासी समेत पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन निर्माण को शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअली लोकार्पण किया. 13 करोड़ 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य संसाधनों का वर्चुअल मोड में लोकार्पण कार्यक्रम का जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डायरेक्ट टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी थी. जहां प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर समेत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर अवलोकन किया. रामगढ़ चौक सीएचसी के साथ हलसी प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतासी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेठना महतो टोला, बहिराबां, तरहारी चानन प्रखंड क्षेत्र के रेउटा, बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के निजाय के साथ-साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीएचसी हलसी और सूर्यगढ़ा में मेडिकल गैस पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया गया. लाइव प्रसारण जिला स्तर पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम का अवलोकन कर रहे प्रभारी डीएम के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के साथ-साथ स्वास्थ्य संसाधनों के आधारभूत संरचना के विकास पर भी कार्य किया जा रहा है. जिसके क्रम में इन स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का कार्य पूरा किया गया है. जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालन करने में सहूलियत मिलेगी. जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ अशोक भारती, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार जिला पार्षद अमित कुमार चिक्कु के साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम स्कूल एवं जीएनएम स्कूल के सभी प्रशिक्षु एएनएम नर्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel