लखीसराय. शहर का प्रसिद्ध जी बाजार उलेन मेला प्रतिष्ठान द्वारा रविवार को अशोक धाम मंदिर स्थित गर्म वस्त्रों का स्टॉल लगाया गया. सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन, वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन डॉ ओमप्रकाश एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी ने संयुक्त रूप से जी बाजार उलेन मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ड्रोलिया परिवार ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, शिक्षाविद डॉ ओमप्रकाश सहित उक्त सभी अधिकारियों द्वारा तीन सौ गरीबों, असहायों के बीच कंबल वितरित कराया गया. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रीतेश ड्रोलिया, ईशु ड्रोलिया, विकास एवं पूजा ड्रोलिया परिवार ने बताया कि भीषण ठंड में उनके प्रतिष्ठान द्वारा हर साल की भांति इस साल अशोक धाम में गर्म कपड़ों का थोक स्टॉल लगाया गया है. यहां तीन सौ से अधिक गरीबों को निशुल्क कंबल प्रदान किया गया. आगामी 9 जनवरी को उनके मुख्य प्रतिष्ठान चितरंजन रोड स्थित जी बाजार उलेन मेला में 500 सौ असहायों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. ठंड के इस मौसम में गरीबों के बीच निःशुल्क कंबल वितरित करने पर सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, कला संस्कृति विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन, वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन डॉ ओमप्रकाश एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी ने ड्रोलिया परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है.
——————————————————————————————————
—– विज्ञापन दाता की खबर————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

