वर्षों से झुग्गी झोपड़ी डालकर कर रेल की जमीन का किया था अतिक्रमण
लखीसराय. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी के आदेश पर पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के तहत किऊल रेलवे स्टेशन के पावर हाउस के निकटवर्ती रेलवे आवास सेक्टर तीन के समीप वरीय प्रशाखा अभियंता कार्य, किऊल, निरीक्षक रेल सुरक्षा बल किऊल के साथ थाना प्रभारी, राजकीय रेल पुलिस किऊल के उपस्थिति में अवैध रूप से रेल भूमि पर निर्मित झुग्गी झोपड़ी का अतिक्रमण अभियान शांतिपूर्वक कराया गया. इस अभियान में खाली कराये गये झोपड़ी की लंबाई 13.20 मीटर, चौड़ाई 8.30 मीटर कुल 109.56 वर्गमीटर रेल भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान किसी भी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. ना ही कोई अप्रिय घटना घटित हुई. संयुक्त रिपोर्ट की प्रति साथ संलग्न है. आरपीएफ के निरीक्षक सह प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि महीनों से लोगों के द्वारा झुग्गी झोपड़ी लगाकर रेल भूमि को अतिक्रमण कर रखा गया. जिसे हटाने के लिए दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा आदेश पारित किया गया. उक्त आदेश के आलोक में ही अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने में जेसीबी का उपयोग किया गया. रेल की इस भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. जिसे किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मसूदन प्रसाद के साथ सोमवार को हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

