14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक धाम में उमड पड़ी आस्था का सैलाब

एक किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतार

एक किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतारतीसरी सोमवारी व अमावस्या को लेकर श्रद्धालु भक्तों की अप्रत्याशित भीड़

अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना को लेकर लगी कतार

लखीसराय. भगवान भोलेनाथ के प्रिय सावन माह के तीसरी सोमवारी पर अशोक धाम में अहले सुबह से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की मानें तो तीसरी सोमवारी पर एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया गया. जिसमें काफी मात्रा में बड़हिया एवं सिमरिया से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल अशोक धाम पहुंचने वाले बोल बम शामिल थे. स्थिति यह था कि मंदिर परिसर में प्रवेश को लेकर बनाये गये बैरिकेटिंग से भी बाहर जलाभिषेक को लेकर भक्तजनों की कतार लगी हुई थी. इतना ही नहीं मुख्य मंदिर तसे सटे हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना को लेकर पुलिस के देखरेख में कतार की व्यवस्था करनी पड़ी थी.हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से चारों दिशाएं गुंजायमान हो रही थी. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए महिला एवं बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त एसएसबी के जवानों को कतार के निगरानी को लेकर मोर्चा संभालना पड़ा था. श्री इंद्रदमेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में महिला पुलिस के साथ एसडीआरएफ के जवान श्रद्धालु भक्तों के सुरक्षा को लेकर तैनात थे. मंदिर के पुजारी के अनुसार अनियंत्रित भीड़ को लेकर 4:00 बजे सुबह से पूर्व ही मंदिर का पट खोल देना पड़ा.

डीआईजी संजय कुमार पहुंचे अशोक धाम

लखीसराय. सावन के तीसरी सोमवारी पर मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी संजय कुमार अशोक धाम पहुंचकर परिवार के साथ पूजा-अर्चना किया. सुप्रसिद्ध अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना के दौरान लखीसराय एसपी पंकज कुमार भी मौजूद रहकर पूजा अर्चना में भाग लिया. मौके पर डीआईजी ने कहा कि मुख्य रूप से पूजा के उद्देश्य से ही अशोक धाम आये हैं. इस दौरान अशोक धाम एवं इसके इर्द-गिर्द तैनात पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया, जो काफी संतोषजनक है और शांतिपूर्वक सभी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कार्य में लगे हुए हैं.

श्रृंगी ऋषि धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चानन. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सावन की तीसरी सोमवारी को प्रखंड में आस्था का सैलाब फूट पड़ा. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में उमड़ पड़े. शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. प्रखंड के रेवटा, जानकीडीह, लखोचक, मननपुर बाजार स्थित शिव मंदिरों में भक्त सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. सावन महीने में सोमवार के दिन को लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने आराध्य पर प्रसन्न होते हैं. सोमवारी व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सोमवारी व्रत किया था. सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीवार्द प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है. तीसरी सोमवारी को लेकर राजधानी के अधिकांश शिव मंदिरों के आसपास के इलाके में स्थित शिव मंदिरों में भी पूजा की विशेष तैयारी है, मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है.

शहर एवं गांव में महिलाओं ने की विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना

लखीसराय. शहर एवं गांव में विभिन्न जगहों पर शिवालयों में महिलाओं ने सुबह-सुबह भोले बाबा की पूजा-अर्चना की शहर के इंग्लिश मोहल्ला, प्रखंड परिसर एवं थाना चौक के अलावा नयी बाजार के शिवालयों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी. वही गढ़ी बिशनपुर, लोदिया, साबिकपुर, खगौर समेत और गांव के शिवालय में पूजा-अर्चना की गयी. वहीं सुबह से ही अशोक धाम जाने वाले श्रद्धालु पैदल ही जाने के क्रम में एनएच 80 पर बोल बम के नारे से भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो रहा था. सोमवारी के दिन महिला एवं युवतियों द्वारा उपवास रखकर पूजा-अर्चना की गयी. बाजार में पूजन के सामग्री एवं फल खरीदने वाले की भी देखी गयी.

विशेष संध्या आरती का आयोजन

लखीसराय. प्रत्येक सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी सुप्रसिद्ध अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरती के साथ पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर ट्रस्ट के डॉ कुमार अमित, प्रो मनोरंजन कुमार, डॉ कंचन कुमार, आदि उपस्थित रहे. मंदिर के पुजारी नीरज पांडे आदि के देखरेख में प्रोफेसर मनोरंजन द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के समक्ष आरती की प्रस्तुति दिया गया. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे.

जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पर चलने को मजबूर कांवरिया

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर अवस्थित किउल एवं लखीसराय स्टेशन के बीच किउल नदी पर बने पुल पार करने को लेकर जान जोखिम में डाल बीच पटरी पर चलकर कांवरिया पुल पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इतना ही नहीं अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने के बावजूद लखीसराय स्टेशन पर विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पहुंच पथ के सुनिश्चित व्यवस्था नहीं रहने के कारण रेलवे लाइन पैदल क्रॉस करके दुर्घटना को आमंत्रित दे रहे हैं.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर पवित्र गंगा जल उठाव के लिए महत्वपूर्ण सुल्तानगंज स्टेशन से कहीं भी लखीसराय और किउल स्टेशन के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है. देश भर के दक्षिणी पश्चिमी, उत्तरी भागों से बैजनाथ धाम के लिए कांवर यात्रा पर जाने वाले कांवरिया को किऊल से सुल्तानगंज के लिए ट्रेन बदलनी पड़ती है. ऐसे में किउल और लखीसराय स्टेशन पर सावन माह से प्रारंभ कांवरियों की भीड़ अश्विन माह तक देखी जाती है. इसके बावजूद सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर कोई विशेष व्यवस्था यहां नहीं की जाती है. बाबा भोलेनाथ के सहारे यह लोग किऊल पुल के संकीर्ण रास्ते से गुजरने को बिवस होते हैं.ऐसे में ही ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में पुल के बीचों-बीच से रेलवे लाइन पर चल पड़ते हैं. इस रेलवे पुल के समानांतर सड़क पुल निर्माण की मांग वर्षो से उठती आ रही है. रेलवे द्वारा भी ट्रेनों के ठहराव के मामले में लखीसराय के जगह किउल को ही प्राथमिकता दी जाती है. इन दिनों जन सहयोग से निर्मित अस्थायी रास्ता नदी में पानी आने के बाद डूब गया है. जिससे लखीसराय स्टेशन से किऊल स्टेशन जाने के लिए ऑटो या टोटो से सात किलोमीटर की यात्रा तय करना पड़ रहा है. या फिर अपना समय बचाने को लोग जान जोखिम में डालकर पुल के बीच रेल पटरी पर चलकर पार कर रहे हैं.रेलवे पूल का बना फुटपाथ इतना संकीर्ण है की उस पर लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पुल के पास कर्मी को चलने के लिए पैदल पथ बनाया गया है.पटरी पर लोगो के चलने का नही है. अगर इस तरह लोग पुल पार कर रहे हैं, वह गलत है . इस संबंध में विभाग से बात किया जाऐगा. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि पूल के बीच से आने जाने की सूचना मिल रही है. जागरूकता के लिए लोगो को समझाने का प्रयास किया जयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें