पार्सल व अन्य उपकरण हुआ जलकर राख, प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर पांच अग्निशामक वाहन की छोटी आग बुझाने में जुटी
विक्रमशिला एक्सप्रेस के खुलने के बाद लगभग ढाई बजे आग लगने का चला पता
लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार के मध्य स्थित किऊल आरएमएस कार्यालय में बुधवार के अपराह्न लगभग ढाई बजे अचानक आग लग गयी. आग को बुझाने के लिए रेलवे स्टॉफ द्वारा पूरी कोशिश की गयी, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया. अग्निशामक वाहन पहुंचने से पहले आरएमएस में रखे पार्सल व अन्य उपस्कर जलकर राख हो गया. हालांकि आरएमएस कर्मी व रेलकर्मियों ने अपनी ओर से कोशिश करते हुए आरएमएस कार्यालय के समक्ष ट्रेनों से उतार कर रखे गये कई पार्सल के बंडलों को उठाकर पास के रेलवे ट्रैक पर फेंका, जिससे कुछ सामानों को बचाया जा सका. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. आग लगने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार के यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर से उधर भागने लगे. आग आरएमएस कार्यालय के बगल में आरपीएफ पोस्ट व सीआईटी कार्यालय को भी अपने लपेट में लेता, लेकिन इतने में अग्निशामक छोटे छोटे पांच वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर, सीओ अजय राठौर, राजस्व कर्मचारी वेद प्रकाश समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. आगलगी की घटना को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी लगभग ढाई बजे विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के खुलने के बाद हुई. वहीं लगभग साढ़े पांच बजे तक अग्निशामक वाहन आग को बुझाने में लगे रहे, लेकिन कही कही से धुआं निकल ही रहा था. डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आग कुछ लकड़ियों के उपकरण में लगने भयानक रूप ले लिया. आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन वाहन के कर्मियों को सूचना दिया गया.आग लगने के कारण अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित
आग लगने के तुरंत बाद अप लाइन में ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया. ट्रेन परिचालन की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी. जिससे को अप में विक्रमशिला के जाने के बाद विभिन्न ट्रेनों को किऊल स्टेशन से पूर्व के स्टेशन पर खड़ा रखा गया. परिचालन निरीक्षक अरुण पाठक ने बताया कि आगलगी की घटना के बाद अप लाइन के विद्युत बाधित कर दी गयी. अग्निशामक वाहन के पानी का फोर्स ट्रेन परिचालन के विद्युत प्रवाहित तार को नुकसान पहुंचा सकता था. जिस वजह से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन भी तीन घंटे तक बाधित रहा. झाझा-गया पैसेंजर बंशीपुर, टाटा-बक्सर मननपुर, 04063 भागलपुर-दिल्ली अमृत भारत स्पेशल ट्रेन अभयपुर एवं भागलपुर- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को कजरा में खड़ी थी. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक मंजीत कुमार ने बताया कि अप लाइन के प्लेटफॉर्म नंबर एक एवं दो के ट्रेन परिचालन के विद्युत बहाल किया गया. अप में साढ़े पांच बजे टाटा- बक्सर ट्रेन को दो नंबर प्लेटफॉर्म से परिचालन कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

