11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति को ले बालिका विद्यापीठ में भोज व प्रतियोगिता आयोजित

बाल भवन के इंचार्ज नैना पासवान व खेलकूद के शिक्षक के निर्देशन में मकर संक्रांति पर आयोजन किया गया

बच्चों के बीच कराया गया सामूहिक भोज का आयोजन

लखीसराय. बाल भवन के इंचार्ज नैना पासवान व खेलकूद के शिक्षक के निर्देशन में मकर संक्रांति पर आयोजन किया गया. यह आयोजन बालिका विद्यापीठ विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच किया गया, जिसमें दही-चूड़ा का सामूहिक भोज एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर पर्व के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता भी करायी गयी. जिसकी जानकारी बच्चों को पहले दे दी गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत मकर संक्रांति के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर दिये गये प्रेरक भाषण से हुई, जिसमें छात्राओं को इस पर्व से जुड़े वैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं की जानकारी दी गयी. इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों ने दही-चूड़ा के सामूहिक भोज में सहभागिता कर आपसी सद्भाव और एकता का संदेश दिया. इसके बाद आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रंग-बिरंगी पतंगों से विद्यालय परिसर का आकाश मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य कविता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास में सहायक होते हैं, कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel