लखीसराय. शहर के वार्ड 15 स्थित पंजाबी मोहला में कपड़ा दुकान की आड़ में ब्राउन शुगर का धंधा करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी कर 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंजाबी मोहल्ला के एक कपड़ा दुकान में ब्राउन शुगर का तस्करी किया जाता है. जिसकी सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी कर 19 पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद किया है. जिसकी कीमत 10 हजार रुपये बतायी जा रही रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गौशाला गली निवासी दिनेश कुमार के पुत्र नंदन कुमार को ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. शराबबंदी के बाद ब्राउन शुगर का सेवन का युवाओं में लत बढ़ी है. ब्राउन शुगर सेवन करने के लिए स्थानीय युवकों द्वारा आपराधिक घटनाओं का अंजाम भी दे रहे हैं. ब्राउन शुगर का धंधा स्थानीय पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

