12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ का आगाज

तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप अवस्थित गांधी मैदान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज किया गया. प्रभारी जिला अधिकारी सह एडीएम सुधांशु शेखर, एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से खेल महोत्सव का उद्घाटन किया गया. शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार के मंच संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों का खिलाड़ियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया. जबकि बैंड की धुन के साथ फील्ड में उतरकर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का मुआयना कर प्रोत्साहित किया गया. खिलाड़ियों को अनुशासन शालीनता सहयोग का प्रदर्शन करने खेल का उच्चतम आदर्श का प्रण दिलाया गया. शारीरिक शिक्षक कुंदन कुमार, राम उदय कुमार आदि के देख रेख में बच्चे अनुशासन पूर्वक मैदान में कतारबद्ध रहकर उद्घाटन समारोह के अतिथियों का स्वागत किया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के स्वागत भाषण के साथ प्रारंभ उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम ने बच्चों को अच्छे खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन को बढ़ावा देता है. गांधी मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है.

उच्च विद्यालय बड़हिया, संत मेरी व क्रिएटिव माइंड सूर्यगढ़ा के छात्र-छात्राओं का रहा जलवा

लखीसराय. सोमवार से प्रारंभ तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलीट समेत कुल छह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 14 वर्ग में चार सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग से उच्च विद्यालय बड़हिया की राजनंदनी प्रथम, संत मेरी सूर्यगढा के पम्मी द्वितीय, उच्च विद्यालय मानिकपुर के खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 17 बालिका वर्ग चार सौ मीटर दौड़ में उच्च विद्यालय बड़हिया की श्वेता कुमारी प्रथम, परसावां रामगढ़ चौक के शिवानी द्वितीय, क्रिएटिव माइंड सूर्यगढ़ा के वर्ष तृतीय स्थान पर रही. जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग चार सौ मीटर दौड़ में उच्च विद्यालय बड़हिया की प्रीति कुमारी प्रथम, तेतरहाट की पूजा द्वितीय एवं क्रिएटिव माइंड सूर्यगढ़ा की स्मृति प्रिया तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग चार सौ मीटर दौड़ अंडर 14 में संत मेरी के आयुष कुमार प्रथम, खुटहा के सुदामा द्वितीय एवं बसुआचक चानन के उदय कुमार तृतीय स्थान पर रहा, अंडर 17 में सूर्यगढ़ा के रामेश्वर प्रथम, हसनपुर के सागर कुमार द्वितीय एवं बसुआचक के सरोज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया, अंडर-19 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर के मनीष प्रथम मानो के हर्ष कुमार द्वितीय मानिकपुर के छोटू तृतीय स्थान पर रहा. अंडर 19 बालक वर्ग में दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संत मेरी के सौरभ प्रथम मननपुर के अर्पित आलोक द्वितीय बड़हिया के नीतीश तृतीय स्थान पर, अंडर 17 में क्रिएटिव माइंड सूर्यगढा के हर्ष कुमार प्रथम, मानो के सिंटू द्वितीय, धीरा हलसी के निवास कुमार तृतीय, अंडर 14 में क्रिएटिव माइंड के आयुष प्रथम, सेंट मेरी के अंकुश द्वितीय कैंदी हलसी के आदित्य तृतीय स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel