19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल जंक्शन पर लगाया गया डिस्प्ले बोर्ड व कोच इंडिकेटर

किऊल जंक्शन पर लगाया गया डिस्प्ले बोर्ड व कोच इंडिकेटर

लखीसराय. किऊल जंक्शन पर डिस्प्ले बोर्ड एवं कोच इंडिकेटर लगा दिया गया है. पिछले कई दिनों से कोच इंडिकेटर एवं डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य कराया जा रहा था. शुक्रवार की शाम को डिस्प्ले बोर्ड एवं कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. किऊल रेलवे स्टेशन के अलावा लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भी कोच इंडिकेटर लगाया गया है. डिस्प्ले बोर्ड एवं कोच इंडिकेटर के लग जाने से अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. यात्री आसान तरीके से अपने कोच संख्या को खोज सकते हैं एवं उन्हें दूसरे कोच में अब सवार नहीं होना पड़ेगा. किऊल होकर वर्षों से दिल्ली, अजमेर, दादर, पंजाब, हरियाणा के साथ साथ हावड़ा, टाटा-राउरकेला के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन कराया जा रहा है. इन महत्वपूर्ण ट्रेन में स्लीपर के अलावे एसी कोच भी होते हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर नहीं रहने के कारण यात्रियों को अपने कोच नंबर छोड़कर दूसरे कोच में भी चढ़ जाना पड़ता था. इसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

डिस्प्ले बोर्ड व कोच इंडिकेटर से रेल यात्री को होगी सुविधा

डिस्प्ले बोर्ड एवं कोच इंडिकेटर से यात्रियों को अब ट्रेन के सही कोच का पोजिशन मिल पायेगा. जिससे अब यात्रियों को अब दूसरे कोच में सवार होकर अपना कोच नंबर नहीं ढूंढना पड़ेगा. डिस्पले बोर्ड नहीं होने उन यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था, जो अपने परिवार और समान के साथ अपने कोच में नहीं चढ़ पाते थे. उन्हे कई परेशानी का सामना करना पड़ता था. डिस्प्ले बोर्ड लग जाने से यात्रियों को कौन ट्रेन कौन प्लेटफॉर्म पर आ रही है यह जानकारी मिल सकेगी. इससे पहले कभी पूछताछ केंद्र पर गलत सूचना के कारण यात्रियों को एक-दूसरे प्लेटफॉर्म को बदलने में दौड़ धूप करना पड़ता था. सामान और परिवार साथ में रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब किऊल स्टेशन पर इस तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

छह मई से 31 मई के बीच भागलपुर-नयी दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल

पीरीबाजार. रेलवे द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया. रेलवे यात्रियों को आराम और यात्री सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए रेलवे हमेशा प्रतिबद्ध है. जिसको लेकर खास कर गर्मी के मौसम में बढ़ती मांग के दौरान यात्रियों की जरूरत को सक्रिय रूप से महत्व देकर ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करके यात्रियों को काफी सहूलियत देती है. साथ ही इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू करने से यात्रियों की भीड़ को कम करना, सुचारू और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है. जिसको लेकर रेलवे ने ट्रेन नंबर 04022 नयी दिल्ली-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 6 मई 2024 और 30 मई 2024 के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नयी दिल्ली से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं 04021 भागलपुर-नयी दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 7 मई 2024 और 31 मई 2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भागलपुर से 13.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा स्टेशन पर रूकेगी. इसे लेकर रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel