7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

लखीसराय. शहर के पचना रोड स्थित वीडी डैफोडिल्स कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह जिला के कला संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, किऊल पोस्ट कमांडर प्रशांत कुमार, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम सहित विद्यालय निदेशक दिलीप कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम कोमल, खुशी भरत संदीप के साथियों द्वारा गणेश वंदना से किया गया. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गाने पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों की अद्भुत कला, नृत्य देखकर सभी अत्यधिक प्रसन्न और मंत्रमुग्ध हो गये. इस दौरान बच्चों के द्वारा लगभग 13 कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें नवदुर्गा, अपना बिहार, रामायण, कृष्ण लीला, छठ पूजा कार्यक्रम इसकी विशेष शोभा रही. कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में सुविधा, श्वेता, करिश्मा, वर्षा, काजल, जुली सूचित, देवराज आयुष तेजस्वी, अजीत, शिवम, रवि विशाल एवं उनके साथियों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि मृणाल रंजन उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है. बच्चों में छिपी प्रतिभा निकल कर सामने आती है.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास विशेष रूप से होता है. बच्चे जीवन पथ पर बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं. मौके पर विद्यालय निदेशक दिलीप कुमार द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और विद्यालय प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने अतिथियों व विद्यालय परिवार से जुड़े तमाम विभाग को बच्चे को धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से प्रत्येक वर्ष विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से उजागर करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुमित कुमार, नागेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, विशाल कुमार, हरि नारायण सिंह, अमरदीप कुमार मिहिर कुमार, रीना कुमारी, नेहा कुमारी, सुधा कुमारी, छोटी कुमारी एवं पूनम कुमारी का रहा. नृत्य प्रशिक्षक रवि कुमार के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुत दी. अंत में विद्यालय प्रधान पूनम कुमारी के द्वारा बच्चों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसोसिएशन के जिला सचिव रंजन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अनय कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर पिंटू कुमार, संयुक्त सचिव अशोक कुमार, मदन कुमार गुप्ता सूर्यगढा प्रखंड उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद सिंह, जिला प्रभारी राजेश कुमार शर्मा स्काई विजन पब्लिक स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा, दिल्ली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के बिट्टू कुमार, न्यू ज्ञान ज्योति स्कूल के निदेशक राकेश कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel