निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए करें समुचित कार्रवाई अद्यतन मतदान केंद्रों की व्यवस्था की ली जानकारी महिला, युवा के मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश लखीसराय. भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई. जिसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया. इसके अतिरिक्त, मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई. जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली और पहुंच मार्ग की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. साथ ही, जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने की योजना बनायी गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को गति दी जायेगी ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार करने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

