12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल स्कूल का भवन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक हो जायेगा तैयार

संवेदक ने कहा, जनवरी 2025 में स्कूल समिति को सुपुर्द कर दिया जायेगा विद्यालय भवन

लखीसराय.

सदर प्रखंड के खगौर स्थित किऊल नदी किनारे सेंट्रल स्कूल के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. 5 एकड़ से अधिक परती जमीन में सेंट्रल स्कूल का भवन निर्माण कराया जा रहा है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जा सकता है एवं जनवरी से मार्च तक भवन को विद्यालय कमेटी को सुपुर्द किया जा सकता है. संवेदक द्वारा स्कूल भवन निर्माण कराया जा रहा है. स्कूल भवन निर्माण से पहले चारों तरफ चहारदिवारी दी गयी. अलग-अलग विभाग के भवन का निर्माण हो रहा है. सेंट्रल स्कूल के भवन में हॉस्टल, खेल मैदान से लेकर सभी सुविधाओं के लिए अलग-अलग ग्राउंड पर भवन निर्माण किया जा रहा है. शिक्षकों के रहने के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं बाहरी स्टूडेंट को रहने के लिए हॉस्टल भी तैयार हो रह है. भवन में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक व विद्यालय के अन्य कर्मियों की सुविधा के लिए अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग कमरा तैयार कराया जा रहा है.

एक अरसे से भवन निर्माण के लिए खोजी जा रही थी जमीन

सेंट्रल स्कूल भवन निर्माण के लिए एक अरसे से जमीन की तलाश की जा रही थी. कभी हलसी प्रखंड तो कभी सूर्यगढ़ा एवं सदर प्रखंड में जमीन खोजी जा रही थी. लेकिन जमीन का चयन विद्यालय के कंस्ट्रक्शन के अनुसार नहीं हो रहा था. अंत में मध्य विद्यालय खगौर के पास परती जमीन का चयन किया गया. तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह के प्रयास से तत्कालीन सीओ संजय कुमार पंडित द्वारा जमीन की अंचल अमीन से मापी करायी गयी. 5 एकड़ से अधिक जमीन अधिकृत की गयी. जमीन पर अनधिकृत रूप से बसे लोगों को हटाया गया. जमीन का नक्शा एवं चौहद्दी पटना से दिल्ली भेजा गया. दिल्ली की टीम ने पहुंचकर जमीन का सेलेक्शन सही बताया. तब वहां सेंट्रल स्कूल भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया गया.

80 के दशक से सेंट्रल स्कूल श्री दुर्गा हाईस्कूल भवन में हो रहा है संचालित

सन 1980 के दशक से ही केंद्रीय विद्यालय श्री दुर्गा हाई स्कूल भवन में संचालन हो रहा है. 40 साल बीत जाने के बाद भी सेंट्रल स्कूल को अपना भवन नसीब नहीं हुआ. इसका मुख्य कारण यह था कि सेंट्रल स्कूल को शेखपुरा ले जाने की भी साजिश रची गयी थी. लेकिन बेगूसराय के तत्कालीन सांसद की पहल से सेंट्रल स्कूल शेखपुरा ले जाने में सफल नहीं हो पाये. तभी से सेंट्रल स्कूल के जमीन की तलाश शुरू की गयी. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अधिक रुचि नहीं ली गयी. इस कारण लंबे अरसे तक सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन अधिकृत नहीं की गयी. सेंट्रल स्कूल भवन निर्माण के लिए तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा है. बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व संवेदक ने सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य को दिसंबर के अंतिम या जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक भवन विद्यालय कमेटी को सुपुर्द कर देने की बात कही है.

कहते हैं विद्यालय के प्राचार्य

प्राचार्य पवन कुमार महतो ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा दिसंबर माह में भवन निर्माण कर विद्यालय कमेटी को सुपुर्द करने की बात कही है. छात्र-छात्राओं का अगला सेशन नये भवन में ही शुरू हो जायेगा. विद्यालय भवन के प्रांगण में ही छात्र-छात्राओं, प्रिंसिपल, सहायक शिक्षक समेत कर्मियों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है. रेलवे पुल के नीचे से किऊल थाना भवन तक 25 फीट चौड़े रास्ते का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें