पटना के पंचमहला पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों शराब माफिया
फोटो- गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद राशि व अन्य सामान.
प्रतिनिधि, बड़हिया.बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र से एक स्विफ्ट डिजायर कार लूटने के दौरान कार मालिक को अधमरा कर बदमाशों ने सड़क किनारे फेंक दिया और कार लेकर पटना जिले की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना पर तेघरा डीएसपी ने पटना पुलिस से संपर्क किया और फिर हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने सघन वाहन चेकिंग लगाया, साथ ही लखीसराय जिला के सीमा से सटे पंचमहला थाना को भी सूचित किया. पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद झा ने वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया और कार भी जब्त कर लिया. बदमाशों की पहचान विभूति कुमार, थाना बछवाड़ा जिला बेगूसराय व सोनू कुमार, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों कुख्यात शराब माफिया हैं और दोनों का आपराधिक इतिहास भी बेगूसराय और समस्तीपुर जिले में रहा है. वहीं पटना पुलिस ने दोनों बदमाशों को तेघरा डीएसपी के निर्देश पर मंसूरचक थाना को सौंप दिया है. बेगूसराय पुलिस दोनों बदमाशों को अपने साथ ले गयी और इनके आपराधिक इतिहास की कुंडली खंगालने में जुट गयी है.