वरिष्ठ नागरिकों ने लिया सबसे अधिक लाभ
बड़हिया.गायत्री एजुकेशनल एंड हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित स्कॉलर्स वैली स्कूल, बड़हिया में शुक्रवार को एक भव्य एवं सुव्यवस्थित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर का संचालन डॉ सुमित कुमार (एमडी मेडिसिन) हृदय, गुर्दा एवं यकृत रोग विशेषज्ञ ने किया. विशेषज्ञ टीम ने मरीजों की विस्तृत जांच कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिये. लोगों को दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी. शिविर में हृदय स्वास्थ्य जांच, हड्डी घनत्व परीक्षण, मधुमेह (ब्लड शुगर) जांच, रक्तचाप (बीपी) जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में चिकित्सकों ने लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, नियमित दवाइयां लेने और जीवनशैली में सुधार लाने की सलाह दी. विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी रहा.
178 मरीजों की हुई जांच, शिविर को मिली बड़ी सफलता
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चले इस शिविर में कुल 178 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही. इस सफल आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर प्रेम सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रवृत्ति गजमेर तथा शिक्षक अनिर्वाण अधिकारी, परने सुनाम, दीपिका, निर्जला, राखी, जया, मैरी, नागेंद्र, कृष्णा, मुनेश्वर प्रसाद, काजल सहित स्कूल के अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सभी ने मिलकर मरीजों के पंजीकरण, मार्गदर्शन, व्यवस्था, पानी-नाश्ता तथा कतार प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित किया.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी संस्थान समय-समय पर इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और नियमित रूप से जांच करवाते रहें. स्कॉलर्स वैली स्कूल का यह स्वास्थ्य शिविर न केवल सफल रहा बल्कि सामाजिक दायित्व और सेवा भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

