लखीसराय. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पटना के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विनय कुमार व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रमनुज प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुबह छह बजे विद्यापीठ से एक रैली शुरू होगी, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए महिला विद्या मंदिर के पास लायंस क्लब भवन पर समाप्त होगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह जानकारी लायंस क्लब के अरविंद भारती ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

