शहर में जाम की समस्या को दुरुस्त करने को लेकर डीएम ने की बैठक
लखीसराय. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार की शाम जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी. जिसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज मुकुल मणि, एसडीपीओ शिवम कुमार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक प्रबंधन की प्रतिदिन निगरानी रखने हेतु एक 20 सदस्यीय यातायात प्रबंधन दल का गठन किया जायेगा. जिस दल के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता रहेंगे. विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एसडीओ एवं एसडीपीओ रहेंगे. धरातल पर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु यातायात पुलिस उपाधीक्षक, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी लखीसराय, अंचलाधिकारी लखीसराय एवं थानाध्यक्ष टाउन थाना लखीसराय रहेंगे. इसके अतिरिक्त इस दल में चार सिपाही, चार आपदा मित्र एवं नगर परिषद से चार वालंटियर रहेंगे. इस दल के द्वारा प्रतिदिन दस बजे सुबह से 12 बजे तक बाजार को जाम की समस्या से मुक्त करने हेतु अतिक्रमण /निरोधात्मक करवाई, अनुशासनिक कारवाई/दंडात्मक करवाई की जायेगी.यातायात प्रबंधन को तीन चरणों में किया जायेगा लागू
बैठक में तय किया गया कि यातायात प्रबंधन तीन चरणों में लागू किया जायेगा. जिसमें वहीं पहले चरण में सभी दुकानों को अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. दूसरे चरण में दुकान के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी एवं सामान/ फर्नीचर को जब्त किया जायेगा एवं दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. वहीं तीसरे चरण में अवैध रूप से संचालित दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. फुटपाथ को पैदल चलने वाले के लिए अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.ऑटो व टोटो के लिए पंजाबी मोहल्ला मोड़ से रेलवे पुल तक नो रहेगा नो पार्किंग जोन
ऑटो एवं टोटो के लिए पंजाबी मोहल्ला मोड से रेलवे स्टेशन के पुल तक नो पार्किंग जोन घोषित किया जायेगा. बड़ी वाहनों का बाजार में प्रवेश वर्जित किया जायेगा. सिर्फ बाजार में समान अनलोडिंग करने वाले वाहनों को आठ बजे शाम से आठ बजे सुबह तक प्रवेश दिया जायेगा. इसके लिए जमुई मोड एवं विद्यापीठ चौक पर बैरियर की व्यवस्था की जायेगी. प्रतिदिन संध्या पांच बजे अनुपालन की समीक्षा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

