23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को मिले मुआवजे की रािश

भाकपा शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मांग पत्र लखीसराय : बड़हिया अंचल सीपीआई कमेटी की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार को बाढ़ राहत अनुदान, फसल मुआवजा एवं बाढ़ का पानी घटने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया.भाकपा शिष्टमंडल के द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में बाढ़ राहत […]

भाकपा शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

लखीसराय : बड़हिया अंचल सीपीआई कमेटी की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार को बाढ़ राहत अनुदान, फसल मुआवजा एवं बाढ़ का पानी घटने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया.भाकपा शिष्टमंडल के द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में बाढ़ राहत अनुदान सर्वेक्षण के दौरान वाजिब लाभुकों का नाम दर्ज करने, पंचायत वार फसल मुआवजा के लिए लगान रसीद कटाने, अंचलाधिकारी को अंचल कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने एवं जल जमाव वाले इलाकों में संक्रमण निरोधी कार्यक्रम चलाना प्रमुख है.
इस प्रकार के मांग करने वालों में महेश्वरी सिंह, रामाश्रय महतो एवं भाकपा के जिला सचिव का जितेंद्र कुमार का नाम प्रमुख है. इस बीच जिलाधिकारी सुनील कुमार ने वामपंथी शिष्टमंडल से इस बाबत में गंभीरता पूर्वक पंचायत वार सूची उपलब्ध कराने की भी बातें कही. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ राहत एवं अनुदान के मामलों में नियमानुकूल कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया .
भाकपा की बैठक संपन्न
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दो दिवसीय बैठक का प्रो विजयेंद्र प्रसाद सिंह एवं का गुरुदेव राय की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हो गया. बैठक में राज्य प्रभारी का नवल किशोर सिंह ने अपनी राजनीतिक रिपोर्ट पेश करते हुए भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न और अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं पर अत्याचार के अलावे केंद्र सरकार की कंपनी राज कायम करने के खिलाफ संघर्ष तेज करने पर बल दिया गया. समारोह में का जितेंद्र कुमार ने कहा कि गरीबों एवं बेजुवानों के अलावे बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर 30 सितंबर को कम्युनिष्ट पार्टी समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करेगी. बैठक के दौरान एआईवाईएफ की राज्य सम्मेलन की भी तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके अलावे अक्तूबर माह के अंत तक सभी पार्टी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन संपन्न करने का निर्णय लिया गया . बैठक मे अक्षय लाल दास, रविविलोचन वर्मा, जनार्दन सिंह, महेश्वरी सिंह, रामपदारथ सिंह, चंद्रिका प्रसाद निराला, अरुण कुमार सिंह , कॉ प्रमोद शर्मा , रौशन कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें